छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस ऑफिसर और वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि सिन्हा को अब रॉ प्रमुख की कमान सौंपी गई है। अभी इस पद की जिम्मेदारी सीमांत गोयल संंभाल रहे हैं। और आने वाले 30 जून को रिटायर हो रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अब इस पद पर रवि सिन्हा की नियुक्ति पर मुहर लगी है। ध्यान दें कि उन्हें ऐसे वक्त में इस पद की जिम्मेदारी दी गई है, जब वर्तमान में भारत-चीन सीमा विवाद अपने चरम पर है।