News Room Post

Who is Suhel Seth : सुहेल सेठ के शामिल होने पर लेखिका ने अपने ही बुक लॉन्चिंग इवेंट का किया Boycott

कुछ ऐसा ही लेखिका तनुश्री भौमिक के साथ हुआ, उन्होंने अपने ही बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने से इनकार कर दिया और इसकी वजह हैं सुहेल सेठ. जी हां, बुक लॉन्चिंग इवेंट अटेंड न कर पाने वाली तनुश्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी जोकि काफी वायरल भी हो रही है . 

किसी भी लेखक के लिए उसकी किताब की लॉन्चिंग एक बेहद खास पल होता है . लेकिन सोचिए कि जिसने किताब लिखी है जब वो लेखक ही खुद अपनी किताब के विमोचन में शामिल न हो पाए तो उसके लिए ये कितने दुख की बात होगी. कुछ ऐसा ही लेखिका तनुश्री भौमिक के साथ हुआ, उन्होंने अपने ही बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने से इनकार कर दिया और इसकी वजह हैं सुहेल सेठ. जी हां, बुक लॉन्चिंग इवेंट अटेंड न कर पाने वाली तनुश्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी जोकि काफी वायरल भी हो रही है .

 

Exit mobile version