भारत के 10 भूतिया रेलवे स्टेशन जहां शाम ढलने के बाद जाने की है सख्त मनाही

बड़ोग स्टेशन, हिमाचल प्रदेश चीड़ और देवदार के जंगलों से घिरा ये रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है। बड़ोग रेलवे स्टेशन और सुरंग की कहानी बेहद डरावनी है। कहा जाता है कि बड़ोग स्‍टेशन के बगल में स्थित टनल नंबर 33 के पास अक्‍सर ही पैरानॉर्मल एक्टिविटीज देखी जाती हैं।

बेगुनकोडोर भूतिया कहानियों के कारण 42 सालों तक बंद था। कहा जाता है कि यहां स्टेशन मास्टर ने एक लड़की के साए को देखा जिसके बाद उसके और उसके परिवार की मौत हो गयी।

आंध्र प्रदेश के इस स्टेशन को लेकर भी भूतिया कहानियां प्रचलित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पर आरपीएफ और टीटीई ने मिलकर सीआरपीएफ के एक जवान की खूब पिटाई कर दी थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद से उस सीआरपीएफ जवान की आत्मा न्याय के लिए स्टेशन भर भटकती है।

दिल्‍ली के द्वारका सेक्‍टर 9 मेट्रो स्‍टेशन के बारे में लोगों का दावा है कि यहां रात को अक्‍सर ही गाड़‍ियों के पीछे एक महिला का साया दिखाई देता है। यही वजह है कि लोग देर रात इस मेट्रो स्टेशन पर जाने से बचते हैं।

लुधियाना स्टेशन के एक काउंटर के बारे में लोगों का कहना है कि उन्होंने वहां पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज महसूस किया है।

मुंबई के मुलुंड स्टेशन के बारे में भी यात्रियों और स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्हें यहां रात में किसी के चीखने, चिल्लाने और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी रेलवे स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि यहां पर अक्‍सर रात के समय स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर कुछ अजीब सी चीजें देखने को मिलती हैं।

मध्य प्रदेश में खंडवा के पास स्थित इस रेलवे स्टेशन को भी हॉन्टेड माना जाता है। कहा जाता है कि अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानी टंट्या मामा भील को मारकर फेंक दिया था। आज भी अगर कोई ट्रेन यहां से गुजरती है तो ट्रेन को उनकी समाधि के पास रोककर उन्हें सलामी दी जाती है और इसके बाद ही ट्रेन आगे बढ़ती है।

कोलकाता के इस मेट्रो स्टेशन को लेकर पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज की कहानियां फेमस हैं। यहां रात साढ़े 10 बजे अंतिम मेट्रो चलती है उसके बाद स्टेशन वीरान हो जाता है। कई बार लोगों ने महसूस किया है कि यहां अचानक ही कोई साया ट्रैक के बीच प्रकट होता है और पलक झपकते गायब हो जाता है।

मध्य प्रदेश के सोहागपुर रेलवे स्टेशन के बारे में ये कहा जाता है कि रात में यहां एक महिला के चीखने और कई तरह की अजीब आवाजें सुनाई देती हैं।