Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर 10 दिनों तक लगाएं ये दस पकवान, भगवान को हैं अत्यंत प्रिय
पूरन पोली-
गेहूं के आटे की लोई में गुड़ और नारियल की स्टफिंग करके बनाई गई रोटी पूरन पोली गणपति बप्पा को काफी प्रिय है।
बूंदी के लड्डू-
देशी घी से बने बूंदी के लड्डू भगवान को अत्यंत प्रिय है।
खीर-
संस्कृत में क्षीरिका अर्थात खीर देवताओं का प्रिय भोजन माना गया है, इसलिए गणेश जी को इसका भोग लगाना भी शुभ होता है।
मोदक-
चावल के डो में मीठे मावे की स्टफिंग करने के बाद उसे स्टीम करके तैयार किया जाता है। ये बप्पा का सर्वप्रिय मिष्ठान है।
मुरमुरा-
भगवान को मुरमुरा अर्पित करना बेहद शुभ होता है।
बेसन के लड्डू-
बेसन को घी में भूनकर बुरा शक्कर डालकर बनाए गए लड्डू भगवान को बेहद प्रिय हैं।
श्रीखंड-
दही की क्रीम, शक्कर, दूध, केसर और मेवे को मिलाकर बनाया गया ये मिष्ठान भगवान को काफी पसंद है।
पेड़ा-
दूध को अच्छी तरह से घोंटकर उसमें शक्कर डालकर बनाई गई ये मिठाई भी गणपति बप्पा को अर्पित कर सकते हैं।
सूजी के लड्डू
सूजी को भूनकर उसमें मेवे और शक्कर की चाशनी डालकर बनाए गए ये लड्डू भगवान को चढ़ाए जा सकते हैं।
तिल के लड्डू-
रोस्टेड तिल में गुड़ की चाशनी मिलाकर बनाए गए तिल के लड्डू भगवान गणेश को काफी प्रिय हैं।