12 साल छोटे बॉयफ्रेंड अर्जुन को मलाइका ने बर्थ-डे किया विश
आज अर्जुन कपूर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं
मलाइका ने सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में किया विश
लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे सनशाइन,मेरे शॉपहॉलिक, मेरे हैंडसम..।
अर्जुन ने भी मलाइका पर पोस्ट पर लुटाया प्यार, भेजे ढेर सारे दिल
मलाइका से 12 साल छोटे हैं अर्जुन कपूर
दोनों के बड़े उम्र के अंदर को लेकर होता-रहता है सोशल मीडिया पर बवाल
दुनिया की परवाह किए बिना हमेशा साथ दिखता है क्यूट कपल
वेकेशन से लेकर पार्टी में एक साथ होते हैं स्पॉट
हालांकि शादी को लेकर दोनों ने साध रखी है चुप्पी