Moryai Chhath 2022: इस विधि से करेंगे सूर्यदेव की पूजा तो भगवान खुश होकर देंगे मनचाहा वरदान
सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के बाद व्रत करने का संकल्प लें।
एक तांबे के लोटे में स्वच्छ जल भरें।
अब इसमें चावल और लाल फूल डालें।
इस जल से भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
जल चढ़ाते समय ऊं रवये नम: मंत्र का जप करें।
सूर्य छठ के दिन सूर्य से संबंधित चीजों जैसे तांबे का बर्तन का दान करें
इस दिन पीले या लाल कपड़े, गेहूं, गुड़, लाल चंदन आदि का दान करना भी शुभ होता है।
इस व्रत में एक समय ही फलाहार करें।
सूर्य छठ के व्रत में भूलकर भी नमक न खाएं।