Sharadiya Navratri 2022: नवरात्रि पर कैसे करें कलश स्थापना?, जानिए पूरी विधि
उत्तर-पूर्व दिशा की ओर पूजा के स्थान को स्वच्छ कर यहां एक साफ चौकी स्थापित करें।
इस चौकी पर गंगाजल छिड़क कर उसे स्वच्छ कर लें।
अब चौकी पर लाल रंग से स्वास्तिक बनाकर उस पर कलश स्थापित कर दें।
अब कलश में जल या गंगाजल, एक सुपारी, कुछ सिक्के, दूर्वा, हल्दी की एक गांठ डालें।
इसमें आम के पत्ते डालकर कलश के मुख पर एक नारियल रखें।
चौकी पर चावल यानी अक्षत से अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें।
माता को लाल या गुलाबी रंग की चुनरी ओढ़ाएं और अखंड दीपक की स्थापना करें।
कलश स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करें।
उन्हें गाय के घी से बने खाद्य पदार्थों का भोग लगाएं।