कांतारा की लीला बन चुकी हैे सबका क्रश , आइए मिलिए सप्तमी गौड़ा से

सप्तमी गौड़ा ने 2020 में फिल्म पॉपकॉर्न मंकी टाइगर से अपने करियर की शुरुआत की थी

वह उमेश एस.के डोद्दी नाम के एक पुलिस अधिकारी की बेटी हैं

सप्तमी का जन्म 8 जून 1996 में बेंगलुरु में हुआ था

बहु-प्रतिभाशाली अभिनेत्री राष्ट्रीय स्तर की तैराक और ट्रायथलीट हैं

सप्तमी ने बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है

सप्तमी एक्सेंचर में करती थी काम

उन्होंने कर्नाटक टूरिज्म के लिए एक वीडियो किया था, उनके इसी वीडियो ने कांतारा मेकर्स का ध्यान खींचा

कांतारा की सफलता से अभिभूत हैं गौड़ा

उन्हें कन्नड़ और अन्य भाषा की फिल्मों के कई प्रस्ताव भी मिले हैं