newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 142,502 हुई , 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

अमेरिका में कोरनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 142,502 हो गई है, जो विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग’ (सीएसएसई) के नवीनतम आंकड़ों ने यह जानकारी दी है।

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 142,502 हो गई है, जो विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग’ (सीएसएसई) के नवीनतम आंकड़ों ने यह जानकारी दी है।

Patna AIIMS Corona

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीएसएसई के आंकड़ों से पता चला है कि देश में बीमारी के कारण कम से कम 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 776 की मौत न्यूयॉर्क राज्य में हुई है। आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि राज्य में कोरोनावायरस के 59,000 से अधिक कन्फर्म मामले सामने आए हैं।

america travel
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि कोरोनोवायरस के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सामाजिक दूरी के दिशानिदेर्शो को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा, “मंगलवार को, हम इन योजनाओं को अंतिम रूप देंगे और हमारे निष्कर्षो, डाटा सपोर्ट और अमेरिकी लोगों के लिए रणनीति के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।”

Donald Trump India Press Confrence

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश 1 जून तक इस संकट से उबरने के रास्ते पर होगा। व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिजीज’ के निदेशक एंथनी फौसी ने चेतावनी दी कि देश में 10 लाख से अधिक लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हो सकते हैं और 100,000 लोगों की मौत होने अंदेशा है। सीएसएसई अपडेट के अनुसार, अमेरिका सहित कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में 33,997 मौतें हुई हैं। फिलहाल इटली में सबसे अधिक 10,779 मौतें हुई हैं।