newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बांग्लादेश में नाव डूबने से चार मजदूरों की मौत, 15 लापता

जिले के पुलिस प्रमुख हसीबुल आलम ने फोन पर सिन्हुआ को बताया कि खराब मौसम के बीच कुछ 70 लोगों को ले जाने वाली नाव जिनमें ज्यादातर मजदूर थे मंगलवार 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) डूब गई।

नई दिल्ली। बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में जमुना नदी में एक नाव पलटने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 लापता हो गए हैं। जिले के पुलिस प्रमुख हसीबुल आलम ने फोन पर सिन्हुआ को बताया कि खराब मौसम के बीच कुछ 70 लोगों को ले जाने वाली नाव जिनमें ज्यादातर मजदूर थे मंगलवार 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) डूब गई।

Bangladesh Boat
उन्होंने कहा, “तीन मजदूरों के शव मंगलवार रात बरामद किए गए हैं।” इनायतपुर के सिराजगंज के पुलिस स्टेशन के अधिकारी मसूद परवेज ने कहा, “नाव डूबने से मरे एक और मजदूर का शव आज (बुधवार) सुबह बरामद किया गया।”

Bangladesh Boat pic
उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह से खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू किया है। अब भी कम से कम 15 लोग लापता हैं।

Bangladesh Boat missing
उन्होंने कहा कि बचावकर्मी जमुना के पानी की एक तेज धार और उंची लहरों के कारण संघर्ष कर रहे हैं। जमुना बांग्लादेश की तीन मुख्य नदियों में से एक है। परवेज ने कहा कि नाव को अब तक निकालकर किनारे नहीं लाया गया है।