newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Earthquake: नेपाल में 6.3 तीव्रता के भूकंप से उत्तर भारत भी हिला, पड़ोसी देश में कई लोगों की मौत

भूकंप से दिल्ली, एनसीआर, उत्तराखंड समेत यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तेज झटके लगे। जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। देर रात भूकंप के तेज झटके लगने के वक्त लोग गहरी नींद में थे। तेज झटकों से वो बाहर निकल आए। नेपाल में एक बार फिर रात 3.15 मिनट पर 3.6 की तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया।

काठमांडू/नई दिल्ली। नेपाल में मंगलवार देर रात 1.57 बजे आए 6.3 तीव्रता के भूकंप से उत्तर भारत भी हिल गया। नेपाल में इस भूकंप से अब तक 6 लोगों की मौत होने की खबर है। भूकंप से दिल्ली, एनसीआर, उत्तराखंड समेत यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तेज झटके लगे। जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। देर रात भूकंप के तेज झटके लगने के वक्त लोग गहरी नींद में थे। तेज झटकों से वो बाहर निकल आए। नेपाल में एक बार फिर रात 3.15 मिनट पर 3.6 की तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया। वहां इस भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की खबर है।

earthquake

जानकारी के मुताबिक नेपाल में भूकंप से दोती जिले में घर गिरा है। उसमें सोते वक्त 6 लोगों ने जान गंवाई है। इससे पहले भी नेपाल में लगातार भूकंप आते रहे हैं। इस साल अब तक वहां 28 भूकंप आए हैं। मंगलवार को आया भूकंप इन सभी में सबसे तेज था। 25 जून 2022 को आया भूकंप सबसे कम यानी 2.5 तीव्रता का था। 26 अगस्त को 2.6 तीव्रता का भूकंप नेपाल में दर्ज किया गया था। नेपाल में इस साल 12 भूकंप 3 से 4 तीव्रता के बीच के रहे हैं। वहीं, 11 भूकंप 4 से 5 तीव्रता वाले थे।

इससे पहले साल 2015 में 12 अप्रैल को नेपाल में 7.8 और 12 मई 2015 को 7.3 तीव्रता वाले भूकंप आए थे। इससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई थी। उन दो भूकंप से नेपाल में 9000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। जबकि, 10000 से ज्यादा जख्मी हुए थे। राजधानी काठमांडू समेत तमाम इलाकों में पुरानी बिल्डिंगें गिर गई थीं। नेपाल के इन दो भूकंपों का जोरदार असर भारत में भी देखा गया था। दोनों भूकंप दिन के वक्त आए थे। इनसे बचने का मौका तक नेपाल के लोगों को नहीं मिला था।