चीन : कोरोना से ठीक हुए 90% मरीजों के फेफड़े को पहुंचा जबरदस्त नुकसान, कुछ फिर पाए गए पॉजिटिव

चीन में कोरोना के कहर का फिर से एक नया रूप सामने आया है। महामारी का केंद्र रहे वुहान में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला। अब सामने आया है कि कोरोना से ठीक होने वाले अधिकांश लोगों के फेफड़ों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। कहा जाता है कि वुहान से ही इस घातक वायरस कई पैदाइश हुई है।

Avatar Written by: August 6, 2020 9:49 am
coronavirus-china-russia

बीजिंग। चीन में कोरोना के कहर का फिर से एक नया रूप सामने आया है। महामारी का केंद्र रहे वुहान में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिला। कहा जाता है कि वुहान से ही इस घातक वायरस कई पैदाइश हुई है। अब सामने आया है कि कोरोना से ठीक होने वाले अधिकांश लोगों के फेफड़ों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।

Corona in china

जबकि कुछ की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारांटाइन किया गया है। दरअसल, वुहान शहर के एक प्रमुख अस्पताल से ठीक हुए COVID-19 के मरीजों के नमूने लिए गए थे, जिनकी जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। इन नमूनों में से 90 प्रतिशत मरीजों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है और पांच प्रतिशत मरीज दोबारा संक्रमित पाए गए हैं।

वुहान विश्वविद्यालय के झोंगनन अस्पताल की गहन देखभाल इकाई के निदेशक पेंग झियोंग के नेतृत्व में एक दल अप्रैल से ही ठीक हो चुके 100 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच फिर से कर रहा है।