संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस बोले, कोविड-19 महामारी पर कार्रवाई की जरूरत

चीन समेत दुनियाभर में फैल रहा नोवल कोरोनावायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने महामारी घोषित किया है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने इस बारे में बताया साथ ही उन्होनें इसके फैलने पर चिंता भी जताई ।

Avatar Written by: March 12, 2020 12:39 pm
antonio

संयुक्त राष्ट्र। चीन समेत दुनियाभर में फैल रहा नोवल कोरोनावायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने इस बारे में बताया साथ ही उन्होनें इसके फैलने पर चिंता भी जताई। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस पर कार्रवाई करने का आह्वान किया है।

antonio

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरेस के एक संदेश के हवाले से कहा, “आज की महामारी की घोषणा सभी के लिए कार्रवाई का आह्वान है। सभी राष्ट्रों और लोगों को एकजुट होकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

coronavirus case

हालांकि, कार्रवाई करने का आह्वान की बात कहने के बाद उन्होनें भय के खिलाफ चेताते हुए कहा, “जैसा कि हम वायरस से लड़ रहे हैं ऐसे में हम डर को वायरल नहीं होने दे सकते।” साथ ही उन्होंने सभी देशों की सरकारों से इस मामले में तुरंत काम करने और अपने प्रयासों को बढ़ाने के साथ ही उचित भूमिका निभाने का भी आह्वान किया है।