newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अफगानिस्तान में एक कार में विस्फोट, 6 लोगों की मौत

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारेक एरियन ने तालिबान को इस घातक बम धमाके का दोषी करार दिया है। इस मामले में अभी तक तालिबान संगठन ने कुछ नहीं कहा है जोकि शिबर्घान के साथ जावजन प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय है।

नई दिल्ली। उत्तरी अफगानिस्तान के जावजन प्रांत में सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आने से एक कार में विस्फोट हो गया जिससे छह नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल मारूफ अजार ने बुधवार को दी।

Afghanistan blast
सांकेतिक तस्वीर

मरने वालों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट मंगलवार को प्रांत के मर्डियन जिले में हुआ।

Afghanistan blast
फाइल फोटो

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारेक एरियन ने तालिबान को इस घातक बम धमाके का दोषी करार दिया है। इस मामले में अभी तक तालिबान संगठन ने कुछ नहीं कहा है जोकि शिबर्घान के साथ जावजन प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय है।