Pakistan: सत्ता से बेदखल करने के बाद पाक सेना लेगी इमरान खान पर एक्शन!, ‘चौकीदार चोर है’ के नारों का लेगी बदला?

Pakistan: बता दें कि जनरल मुख्यालय में आयोजित 79वें फॉर्मेशन कमांडरों के सम्मेलन में सत्ता परिवर्तन होने के बाद कई बयान दिए गए। इस सम्मेलन में प्रमुख स्टाफ अधिकारी और पाकिस्तान के थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी शामिल हुए। सम्मेलन में आईएसपीआर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान सेना को बदनाम करने का काम किया गया है।

Avatar Written by: April 13, 2022 8:57 am

नई दिल्ली। इमरान खान की कुर्सी छिन चुकी है और अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ हैं। जिन्होंने सत्ता संभालते ही भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध बनाने का जिक्र किया। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए शाहबाज शरीफ को बधाई थी। वहीं अब पाकिस्तान की सेना इमरान खान पर कार्रवाई कर सकती है। इस बात के संकेत एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान दिए गए। जहां पाक सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सेना की छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है। कुछ पार्टियां सेना के खिलाफ गलत प्रचार कर रही हैं।

सेना की बदनाम करने की साजिश

बता दें कि जनरल मुख्यालय में आयोजित 79वें फॉर्मेशन कमांडरों के सम्मेलन में सत्ता परिवर्तन होने के बाद कई बयान दिए गए। इस सम्मेलन में प्रमुख स्टाफ अधिकारी और पाकिस्तान के थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी शामिल हुए। सम्मेलन में आईएसपीआर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान सेना को बदनाम करने का काम किया गया है। समाज में सेना के प्रति गलत संदेश देने का काम किया जा रहा है। समाज और सेना के रिश्तों में विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही हैं।पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा ही पहला दायित्व है।

पाक सेना को कहा था चोर

बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जारी करने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता शेख राशिद अहमद ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था।पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की लाल हवेली के बाहर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जहां पाकिस्तानी सेना को चोर बताते हुए चौकीदार चोर है के नारे लगाए गए थे। कहा जा रहा है कि अब इमरान के सत्ता से बाहर होने के बाद पाक सेना इमरान पर एक्शन ले सकती हैं। बता दें कि दावा किया गया था कि इमरान खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा को सत्ता से हटाने की कोशिश भी की थी लेकिन उन्हें खुद ही सत्ता से बेदखल कर दिया गया।