newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टिकटॉक और वीचैट के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर अलीबाबा

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर चीन (China) को बड़ा झटका देने की तयारी कर रहे हैं। दरसअल, अब ट्रंप का अगला निशाना चीनी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) पर है।

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर चीन (China) को बड़ा झटका देने की तयारी कर रहे हैं। दरसअल, अब ट्रंप का अगला निशाना चीनी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) पर है।

US President Donald Trump

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप इससे पहले टिकटॉक और वीचैट पर सख्त कदम उठा चुके हैं। जिसके बाद अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड के निशाने पर चीन की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार अलीबाबा आ गई है।

ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह अब और ज्‍यादा चीनी कंपनियों जैसे तकनीक की दुनिया की दिग्‍गज कंपनी अलीबाबा के खिलाफ दबाव बढ़ा सकते हैं। इससे पहले ट्रंप ने चीन की कंपनी बायटडांस को टिकटॉक को बेचने के लिए 90 दिन का समय दिया था।

China America

पत्रकारों के यह पूछे जाने पर क‍ि क्‍या अलीबाबा जैसी चीनी कंपनियों के खिलाफ बैन लगाने पर विचार हो रहा है, इस पर ट्रंप ने कहा, ‘हां हम अन्‍य चीजों पर विचार कर रहे हैं।’ इससे पहले ट्रंप ने शुक्रवार को चीनी कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक ऐप के अमेरिका में कारोबार को बेचने के लिए 90 दिन का समय दिया था। ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि इस बात के विश्‍वसनीय सबूत हैं जिससे मुझे यह मानना पड़ रहा है कि बाइटडांस ने ऐसा कदम उठाया जिससे अमेरिका की राष्‍ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया।