newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के बाद अब ब्राजील ने भी दी WHO को छोड़ने की चेतावनी

WHO पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कहा है कि जब तक डब्ल्यूएचओ पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं छोड़ देता, उनका देश इस विश्व निकाय से रिश्ते छोड़ने पर विचार करेगा।

नई दिल्ली। कोरोना संकट को लेकर जहां पूरी दुनिया त्रस्त नजर आ रही है तो वहीं अब विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अमेरिका ने WHO पर पक्षपात करने का आरोप तो लगाया ही लेकिन अब महामारी का केंद्र बन चुके ब्राजील ने भी ब्ल्यूएचओ पर पक्षपाती और सियासी होने का आरोप लगाते हुए बाहर निकलने की धमकी दी है। बता दें कि ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा 35,000 को पार कर चुका है।

New Zealand Corona

WHO पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कहा है कि जब तक डब्ल्यूएचओ पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं छोड़ देता, उनका देश इस विश्व निकाय से रिश्ते छोड़ने पर विचार करेगा। बता दें कि यह वही राष्ट्रपति हैं जिन्होंने राज्यों की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन का विरोध करते हुए उसे खोलने में अहम भूमिका निभाई थी।

who trados

उधर, डब्ल्यूएचओ प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने जेनेवा में कहा, महामारी का लैटिन अमेरिका में प्रकोप गहरा है। एक जानकारी के मुताबिक लैटिन अमेरिका समेत पश्चिम एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में अब महामारी का प्रकोप गहरा रहा है। ब्राजील में पिछले चार दिनों में एक लाख संक्रमण के मामले बढ़े हैं, जबकि मैक्सिको में एक दिन के भीतर चार हजार से ज्यादा मामले बढ़ गए हैं।

Brazil President

दुनियाभर में अगर कोरोना के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 68,79,502 तक पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा भी 3,98,737 हो गया है। वहीं यूरोप में कोरोना से सबसे अधिक मौतें 27 अप्रैल को हुई थीं। इस दिन यहां 8,429 लोगों की मौत हुई थी।