Pakistan में गणेश मंदिर पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़, यहां देखें घटना का पूरा Video

Ganesh temple in Pakistan: इस मामले पर जिला पुलिस अधिकारी रहीम यार खान असद सरफराज का कहना है कि पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘रेंजरों को बुलाया लिया गया है और हिंदू मंदिर के आसपास उन्हें तैनात कर दिया गया है।’ 

रितिका आर्या Written by: August 5, 2021 1:35 pm
pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बार फिर मंदिरों के अंदर मूर्तियों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। हमले के दौरान मंदिर के कुछ हिस्सों में आग भी लगा दी गई। पूरा मामला लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर का है। जहां गणेश मंदिर में ये घटना घटी। बीते दिन सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद डॉ रमेश कुमार वंकवानी ने अपने ट्विटर वॉल पर मंदिर हमले के वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर किए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन से यह अनुरोध किया कि वे आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को रोकने के लिए मौके पर पहुंचें।

गणेश मंदिर

रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि हालात तनावपूर्ण हैं साथ ही पुलिस की लापरवाही इस मामले पर शर्मनाक है। उन्होंने चीफ जस्टिस से मामले में कार्रवाई का अनुरोध करते हुए ये ट्वीट किया, भोंग में हिंदू मंदिर पर हमला करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं वंकवानी उच्च अधिकारियों के संपर्क में हूं। फिलहाल हालात गंभीर बने हुए हैं।

इस मामले पर जिला पुलिस अधिकारी रहीम यार खान असद सरफराज का कहना है कि पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘रेंजरों को बुलाया लिया गया है और हिंदू मंदिर के आसपास उन्हें तैनात कर दिया गया है।’  सरफराज ने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था बहाल करना साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा देना है।’

पुलिस का कहना है कि पिछले हफ्ते एक बच्चे ने कथित तौर पर मदरसे की लाइब्रेरी में पेशाब कर दिया था। इस घटना के बाद से शहर में तनाव था और इसी वजह से मंदिर को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

यह मंदिर हाल ही में बनाया गया था। हालात यहां इतने गंभीर हो गए कि पाकिस्तान रेंजर्स को काबू करने के लिए बुलाना पड़ा।