newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नहीं थमा बांग्लादेश का बवाल! शेख हसीना के आश्वासन के बाद भी इस्कॉन मंदिर को बनाया गया निशाना

Bangladesh: इस्कॉन बंगलादेश नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है कि बांग्लादेश के नोआखली में आज भक्तिवेदांत स्वामी प्रभूपाद की मूर्ति जलाई गई। इसके साथ ही इस ट्वीट में यूएन, @StateIRF, इस्कॉन के तमाम ट्विटर हैंडल के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया गया है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में फैली अशांति अभी तक शांत नहीं हुई है. कट्टरपंथी लोग अभी भी हिन्दू धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को ही ये कहा था कि जो लोग इस तरह के उत्पात में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी चाहे वे किसी भी धर्म के हो। इसके बाद लगा था कि मामला कुछ हद्द शांत हो जाएगा और अब दोषियों पर कार्रवाई होगी लेकिन हुआ इसका उल्टा..!

इस्कॉन बंगलादेश नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है कि बांग्लादेश के नोआखली में आज भक्तिवेदांत स्वामी प्रभूपाद की मूर्ति जलाई गई। इसके साथ ही इस ट्वीट में यूएन, @StateIRF, इस्कॉन के तमाम ट्विटर हैंडल के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया गया है। खबरों की मानें तो हिंसा में नोआखली के इस्कॉन मंदिर के दो साधुओं, निताई दास प्रभु और जतन दास प्रभु की हत्या कर दी गई है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से हिन्दू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। कई दुर्गा पंडाल में तोड़ फोड़ की गयी है। पंडालों को आग के हवाल कर दिया गया था। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ भड़की हिंसा के बाद भारत सरकार द्वारा चिंता जताए जाने पर शेख हसीना ने गुरुवार को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन था। लेकिन शेख हसीना के बयान के बाद भी हबीबगंज में हिंसा फैल गई और शुक्रवार को नोआखली में भी बवाल मच गया। हबीबगंज में एक दुर्गा पूजास्थल पर मदरसा के छात्रों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी सहित 20 से अधिक लोग घायल  होने की खबर है।