newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिडेन, सैंडर्स की रैलियां कोरोनावायरस के कारण रद्द

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में दो प्रमुख डेमोक्रेटिक दावेदारों, पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कोरोनावायरस के चलते मंगलवार रात को होने वाली अपनी रैलियां रद्द कर दीं।

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में दो प्रमुख डेमोक्रेटिक दावेदारों, पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कोरोनावायरस के चलते मंगलवार रात को होने वाली अपनी रैलियां रद्द कर दीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बिडेन के चुनावी अभियान संचालकों ने कहा है कि वे आगे होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से सलाह लेते रहेंगे। वहीं सैंडर्स अभियान ने अपने बयान में कहा कि भविष्य के अपने कार्यक्रमों को लेकर वे स्थिति के आधार पर मूल्यांकन करेंगे। इन दोनों की रैलियां रद्द होने को 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली बाधा के तौर पर देखा जा रहा है।

bernie sanders and joe biden

सैंडर्स और बिडेन ने अपने उन समर्थकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इनकी रैलियों में हिस्सा लेने की योजना बनाई थी। इस मिनी सुपर मंगलवार को जब छह राज्यों इडाहो, मिशिगन, मिसिसिपी, मिसौरी, उत्तरी डकोटा और वॉशिंगटन के मतदाताओं को इस साल के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए पार्टी स्तर पर प्राथमिक पसंद को चुनने के लिए वोट करना था।

bernie sanders and joe biden

मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिक पार्टी में प्राथमिक स्तर पर जीत तय मानी जा रही है, क्योंकि उनको पार्टी में कोई बड़ी चुनौती नहीं मिल रही है।स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंगलवार तक अमेरिका में कोविड-19 के 900 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है।