newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अफगानिस्तान के काबुल स्थित मस्जिद में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि काबुल की एक मस्जिद में बम विस्फोट होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए हैं।

काबुल। अफगानिस्तान में आतंकी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को काबुल की एक मस्जिद में हुए धमाकों में चार लोगों की मौत हो गई है।अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि काबुल की एक मस्जिद में बम विस्फोट होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए हैं।

Kabul Attack

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद सिटी पुलिस जिला 3 में स्थित है। एरियन ने बताया की पीड़ितों में अजान पढ़ने वाले भी शामिल हैं। हालांकि उन्होंने मामले की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी है। मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम काबुल मस्जिद का मौलवी भी इस धमाके में मारा गया है।

Kabul Attack

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है।