newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो फिर से कोरोना संक्रमित

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने पुष्टि की है कि एक बार फिर उनका कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। वायरस के संपर्क में आने के करीब एक सप्ताह बाद वे संक्रमित हुए हैं।

ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने पुष्टि की है कि एक बार फिर उनका कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। वायरस के संपर्क में आने के करीब एक सप्ताह बाद वे संक्रमित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को राष्ट्रपति के एक लाइव फेसबुक प्रसारण के हवाले से कहा, “हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वे मेरा एक नया परीक्षण लेंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा और हम सामान्य गतिविधि पर लौट सकेंगे।”

Jair Bolsonaro

बोल्सोनारो बार-बार वायरस को लेकर जोखिम लेते रहे हैं। उन्होंने इसे “थोड़ा सा फ्लू” कहा था। राष्ट्रपति के संचार सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि बोल्सोनारो वर्तमान में ब्रासीलिया में अलवोरदा पैलेस में रह रहे हैं और “चिकित्सा दल उनकी देखरेख कर रहा है।”

Brazilian President Jair Bolsonaro

बोल्सनारो 65 साल के हैं और वे एक ऐसे आयु वर्ग में आते हैं जिसे विशेषज्ञों ने उच्च जोखिम वाला बताया है। बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार ब्राजील दुनिया में दूसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। यहां अब तक 19,66,748 मामले और 75,366 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

Brazilian President Jair Bolsonaro

बढ़ती संख्या के बावजूद बोल्सोनारो ने तर्क दिया था कि क्षेत्रीय लॉकडाउन वायरस से ज्यादा हानिकारक साबित हो रहे थे। उन्होंने मीडिया पर आतंक फैलाने का आरोप भी लगाया था।