newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने चीन को दी खुलेआम धमकी, कहा इन सवालों के जवाब देने होंगे

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 42 हजार को पार कर गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 21 लाख के पार पहुंच गई है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है, मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। चीन से शुरू हुए इस वायरस से सबसे अधिक नुकसान अमेरिका को होता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अमेरिका और चीन के बीच तल्खी पैदा हो गई है। फिलहाल अब अमेरिका ही नहीं बल्कि ब्रिटेन ने भी खुलेआम धमकी देते हुए चीन को घेरा है।

Jammu Kashmir Corona icon

ब्रिटिश विदेश सचिव डॉमिनिक रैब (Dominic Raab) ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चीन को कुछ “कठिन सवालों” के जवाब देने होंगे। चीन को यह बताना होगा कि इस घातक कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत कैसे हुई।

China Britain

पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार को रैब ने कहा कि इस संकट की गहराई से समीक्षा करनी होगी। यह पता लगाना जरूरी है कि इस प्रकोप की शुरुआत चीन के शहर वुहान में कैसे हुई। विदेश सचिव ने कहा कि दुनिया को यह पता लगाना होगा कि महामारी के शुरुआती दिनों में चीन में क्या-क्या हुआ था।

रैब ने महामारी के सभी पहलुओं की समीक्षा पर जोर दिया, जिसमें इसकी उत्पत्ति भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा विज्ञान पर आधारित “संतुलित तरीके” से होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस महामारी के बाद चीन से हमारे कारोबारी रिश्ते पहले जैसे नहीं रहेंगे।

shi jinping

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 42 हजार को पार कर गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 21 लाख के पार पहुंच गई है। UK में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है जबकि करीब 14 हजार लोगों की जानें जा चुकी हैं।