newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी का जादू पूरी दुनिया में छाया, पूरे ब्रिटेन में बजने लगी ‘ताली’

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ भारतीय मूल के वित्‍त मंत्री ऋषि सुनक ने भी 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट के बाहर खड़े होकर तालियां बजाकर इस जंग के खिलाफ लड़ने वालों का हौसला बढ़ाया।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति फॉलो कर रही है। इसी कड़ी में अब ब्रिटेन का नाम शामिल हो गया है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को कोरोना योद्धों के समर्थन में शाम पांच बजे भारत के लोगों से ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाने की अपील की थी। पीएम मोदी के इस तरीके की पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी। अब ब्रिटेन ने भी पीएम मोदी के इस कदम को फॉलो करते हुए पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स के समर्थन में ताली बजवाई।

Boris Johnson

कोरोनावायरस की आपदा से ब्रिटेन जूझ रहा है। लिहाजा संकट की इस घड़ी में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं से जुड़े लोगों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने के लिए 26 मार्च को पूरे ब्रिटेन में लोगों ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। इस कड़ी में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ भारतीय मूल के वित्‍त मंत्री ऋषि सुनक ने भी 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट के बाहर खड़े होकर तालियां बजाकर इस जंग के खिलाफ लड़ने वालों का हौसला बढ़ाया।

देश के नाम संबोधन में बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री अपने लोगों पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहता लेकिन हालात इस तरह के हैं कि उन्हें लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और दो से अधिक लोगों के जुटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा है।

PM Modi corona live

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि 22 मार्च को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्‍टर्स, नर्स समेत स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और जरूरी सुविधाएं प्रदान करने वाले लोगों के लिए अपने घरों की छतों, बालकनी से ‘ताली’ या थाली/शंख बजाकर कृतज्ञता दर्शाएं। उनके लिए प्रार्थना करें। उनका उत्‍साहवर्द्धन करें।