newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनिया को एक और खतरे में डालने को तैयार WHO, कोरोना की तरह Bubonic Plague पर भी चीन का दे रहे साथ

इसके लक्षण के बारे कहा जा रहा है कि, कोरोना संक्रमण में जिस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, कुछ-कुछ इस प्लेग में लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें  बुखार, ठंड लगना, पूरे शरीर में दर्द रहना, कमजोरी महसूस करना, उल्टी आना जैसे इसके लक्षण दिखते हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के विस्तार को लेकर चीन दुनियाभर के देशों के निशाने पर रहा है, वहीं अमेरिका ने तो विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO पर आरोप लगाया था कि वो चीन का साथ दे रहा है। ऐसे में अब चीन में एक और बीमारी को लेकर WHO सवालों के घेरे में है। बता दें कि चीन में ब्यूबोनिक प्लेग फैलने को लेकर WHO का कहना है कि ब्यूबोनिक प्लेग के मामले को चीन ने काफी बढ़िया तरीके से संभाल लिया है।

Coronavirus outbreak in China

इस प्लेग को ‘काली मौत’ भी कहा जाता है

WHO का कहना है कि, वो चीन में ब्यूबोनिक प्लेग के मामले पर सतर्कता से नज़र बनाए हुए है। डब्ल्यूएचओ ने ये भी कहा है कि अभी हालात ‘ज़्यादा ख़तरनाक’ नहीं हैं और चीन ने काफी बढ़िया तरीके से मामले को संभाल लिया है। बता दें कि चीन के इनर मंगोलिया में ब्यूबोनिक प्लेग का मामला सामने आने के बाद दुनिया भर में एक नई महामारी की आशंकाओं ने जन्म ले लिया है। इस प्लेग को ‘काली मौत’ के नाम से भी जाना जाता है, जो चूहों से फैलता है।

who

WHO की प्रवक्ता मार्गेट हेरिस ने कहा

ब्यूबोनिक प्लेग को लेकर WHO की प्रवक्ता मार्गेट हेरिस ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया, चीन और मंगोलिया प्रशासन के साथ मिलकर हम लगातार इस पर नजर रख रहे है। अभी हमें नहीं लगता कि ब्यूबोनिक प्लेग का खतरा ज्यादा है लेकिन, सावधानी बरतते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है और पैनिक जैसी कोई बात नहीं है। ब्यूबॉनिक प्लेग लिंफ़नोड्स में सूजन पैदा कर देते है। शुरुआत में इस बीमारी की पहचान मुश्किल होती है क्योंकि इसके लक्षण तीन से सात दिनों के बाद दिखते हैं और किसी दूसरे फ़्लू की तरह ही होते हैं।

2019 में इसके 4 मामले सामने आए थे

बता दें कि नवंबर 2019 में इसके 4 मामले सामने आए थे जिसमें प्लेग के 2 खतरनाक स्ट्रेन मिले थे। इसे न्यूमोनिक प्लेग कहा गया था। चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के एक शहर में ब्यूबॉनिक प्लेग का एक मामला सामने आने के बाद चिंताएं बढ़ गई थीं। ख़बरों के मुताबिक़ बायानूर शहर में मिला मरीज़ एक चरवाहा है और उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। मंगोलिया में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया था कि वहां मान्यता है कि मैरमोट के कच्चा मीट और किडनी सेहत के लिए लाभदायक हैं। मैरमोट प्लेग के बैक्टेरिया के वाहक होते हैं। इनका शिकार करना ग़ैरक़ानूनी है।

bubonic plague

चूहे के शरीर में चिपके परजीवी पिस्सू में पाया जाता है

WHO का कहना है कि यह एक बेहद संक्रामक बीमारी है जो येरसीनिया पेस्टिस नाम के बैक्टीरिया से फैलती है। यह बैक्टीरिया चूहे के शरीर में चिपके परजीवी पिस्सू में पाया जाता है, ये एक जानलेवा बीमारी है आमतौर पर प्लेग दो तरह का होता है – न्यूमोनिक और ब्यूबोनिक। शुरूआती संक्रमण को ब्यूबोनिक प्लेग कहते हैं, लेकिन जब बैक्टीरिया फेफड़ों तक पहुंचता है तो हालत गंभीर हो जाती है ये न्यूमोनिक प्लेग में तब्दील हो जाता है। चूहों के शरीर पर पलने वाले कीटाणुओं की वजह से प्लेग की बीमारी फैलती है। प्लेग के मरीज की सांस और थूक के के संपर्क में आने वाले लोगों में भी प्लेग के बैक्टीरिया का संक्रमण हो सकता है।

लक्षण

इसके लक्षण के बारे कहा जा रहा है कि, कोरोना संक्रमण में जिस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, कुछ-कुछ इस प्लेग में लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें  बुखार, ठंड लगना, पूरे शरीर में दर्द रहना, कमजोरी महसूस करना, उल्टी आना जैसे इसके लक्षण दिखते हैं। ब्यूबोनिक प्लेग में लिम्फ ग्रंथियों में सूजन आ जाती है और बुखार रहता है जबकि न्यूमोनिक प्लेग में संक्रमण होने पर सांस लेने में तकलीफ होने के साथ खांसी आती है। ब्यूबोनिक प्लेग में मौत का खतरा 30 से 60 फीसदी तक होता है।