
नई दिल्ली। कनाडा ने कबूल किया है कि उसकी धरती पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के साथ ही भारत के खिलाफ टेरर फंडिंग भी की जा रही है। कनाडा सरकार द्वारा गठित विदेशी हस्तक्षेप आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट कनाडा सरकार को सौंपी है। इसमें आयोग ने यह भी कहा है कि कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआईएस के मुताबिक कनाडा में खालिस्तानी उग्रवादियों को लेकर भारत की ओर से जो चिंता जताई जा रही है वो गलत नहीं है। सात वॉल्यूम की रिपोर्ट के चौथे वॉल्यूम के पृष्ठ संख्या 98 और 99 पर यह जानकारी दी गई है।
सीएसआईएस के अनुसार कनाडा की धरती का इस्तेमाल कुछ खालिस्तान समर्थक आतंकवादी भारत में आतंकवादी घटनाओं को संचालित करने के लिए करते हैं। वहीं कुछ खालिस्तानी आतंकी भारत में आतंकवाद को फैलाने के लिए कनाडा की धरती पर रहकर फंडिंग भी करते हैं। आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थकों को लेकर कनाडा ने भारत के साथ अपने संबंध खराब कर लिए हैं। भारत ने हमेशा से इस बात को उठाया है कि कनाडा में रहकर कुछ खालिस्तानी समर्थक आतंकी भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। कनाडा की जस्टिन ट्रूडो की सरकार की इन खालिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई करने के बजाए उनका समर्थन कर रही है।
हालांकि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हमेशा से भारत के आरोपों को नकारते आए हैं मगर अब उन्हीं की सरकार के द्वारा विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रहे फॉरेन इंटरफेंरेंस कमीशन आयोग ने इस बात को माना है कि भारत के आरोप सही हैं। आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी कुछ समय पहले इस बात का खुलासा किया था कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ उसके सीधे संबंध हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल हुई हत्या में कनाडाई सरकार ने भारत पर आरोप लगाया था।