न्यूयॉर्क में कोरोना का कहर, संक्रमित मामलों की संख्या 10 हजार हुई

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कुल 6,898 मौतों के साथ कोरोनावायरस मामलों की संख्या 100,000 के पार पहुंच गई है, जिससे अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 557,571 हो गए हैं।

Avatar Written by: April 13, 2020 5:00 pm
bhopal corona

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कुल 6,898 मौतों के साथ कोरोनावायरस मामलों की संख्या 100,000 के पार पहुंच गई है, जिससे अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 557,571 हो गए हैं और अब तक 22,108 की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

Jammu Kashmir Corona icon

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वाशिंगटन स्थित यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग’ के हवाले से कहा है कि इसके साथ ही अमेरिका अब दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों का सामना करने वाला देश बन गया है। न्यूयॉर्क राज्य देश में महामारी का केंद्र बन चुका है।

corona device
इससे पहले दिन में, न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि विभिन्न नस्ली समूहों और अमीर और गरीबों के बीच पहले से चली आ रही असमानताओं को दूर करने के लिए सबसे बुरी तरह प्रभावित समुदायों में पांच नए परीक्षण केंद्र खोले जाएंगे।

राज्य में रविवार मध्यरात्रि तक 9,385 मौतों के साथ कोरोना के 190,288 मामले सामने आ चुके थे। ब्लासियो ने कहा, “हम इस असमानता को स्वीकार नहीं कर सकते। हमें इस पर हर उस हथियार से हमला करना होगा जो हमारे पास है।”