newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किम को मोहरा बनाकर अमेरिका के खिलाफ ‘एटमी’ जंग छेड़ने की तैयारी में चीन

कोरोना की वजह से चीन और अमेरिका के बीच जुबानी जंग तो चल ही रही है। इस बीच चीन उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन को मोहरा बनाकर अमेरिका के खिलाफ ‘एटमी’ जंग छेड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है।

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से चीन और अमेरिका के बीच जुबानी जंग तो चल ही रही है। इस बीच चीन उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन को मोहरा बनाकर अमेरिका के खिलाफ ‘एटमी’ जंग छेड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है।

इन खबरों को जोर इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि कुछ सूत्रों के अनुसार कोरोना के संकट काल में नॉर्थ कोरिया का सनकी तानाशाह अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। यह फैसला नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में हुई आर्मी की एक मीटिंग में लिया है। इसके बाद चीन और उत्तर कोरिया की गहरी दोस्ती और अमेरिका के साथ दोनों देशों के बीच खराब राजनयिक सम्बंधों की वजह से इन सम्भावनाओं को प्रबलता मिलती दिख रही है।

कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका में लाखों लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं जिसके पीछे अमेरिका चीन का हाथ बता रहा है। इसी वजह से चीन अमेरिका पर बुरी तरह भड़का हुआ है। गौरतलब है कि अमेरिका ने वुहान की वायरस लैब को चीन की साजिश बताते हुए कड़े एक्शन की चेतावनी दी है । ऐसे में चीन ने अमेरिका से निपटने के लिए उत्तर कोरिया को मुहरा बनाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया की स्टेट एजेंसी केसीएनए (KCNA) ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि किस तरह से किम की अगुवाई में नॉर्थ कोरिया अपनी परमाणु निरोध क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस बैठक में कोरियाई पीपुल्स आर्मी की आर्टिलरी रेजिमेंट की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण उपायों पर चर्चा की गई है।

इतना ही नही बल्कि मिलिट्री को हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत भी दी गई है। अमेरिका को सनकी तानाशाह किम जोंग उन सीधे सीधे परमाणु हमलों की चेतावनी दे रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अगर कभी परमाणु युद्ध होता है तो उसके बचाव के लिए नॉर्थ कोरिया अपनी परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

उधर दूसरी तरफ चीन के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चीन खुद भी अपने परमाणु हथियारों में इजाफा करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। अभी तक चीन के पास 290 परमाणु हथियार हैं, वह इस संख्या को बढ़ाकर 1000 तक ले जाने पर विचार कर रहा है।