चीन ने किए 4 नए प्रौद्योगिकी प्रयोग उपग्रह लॉन्च

दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत स्थित शीचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से गुरुवार को चार नए प्रौद्योगिकी प्रयोग(टेक्नॉलोजी एक्सपेरिमेंट) उपग्रह लॉन्च किए गए।

Avatar Written by: February 20, 2020 11:19 am
rocket

बीजिंग।  दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत स्थित शीचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से गुरुवार को चार नए प्रौद्योगिकी प्रयोग(टेक्नॉलोजी एक्सपेरिमेंट) उपग्रह लॉन्च किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुबह 5.07 बजे (बीजिंग के समय अनुसार) एक लॉन्ग मार्च-2डी कैरियर रॉकेट द्वारा लॉन्च किए गए उपग्रहों को मुख्य रूप से ‘अर्थ ऑब्जर्वेशन टेक्नोलॉजी एक्सपेरिमेंट’ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।


कैरियर रॉकेट और दो उपग्रहों को शंघाई एकेडमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है, जबकि अन्य दो उपग्रह को क्रमश: हार्बिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और डीएफएच सैटेलाइट कंपनी लिमिटेड ने बनाया है। गुरुवार को हुआ लॉन्च, लॉन्ग मार्च सीरीज का 326वां मिशन था।

CASC

आपको बता दें, इसके पहले चाइना एरोस्पेस साइंस एंड टेकनॉलजी कॉर्प लिमिटेड (CASC) ने कहा कि वर्ष 2020 में चीन पहली बार 40 से अधिक स्पेस मिशन चलाएगा। वर्ष 2019 में चीन ने कुल 34 अंतरिक्ष उपग्रह (Space satellite) लॉन्च किए, जो लगातार दो साल में सबसे अधिक अंतरिक्ष लॉन्च करने वाला देश बना रहा। इस दौरान सीएएससी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गतवर्ष सीएएससी ने 27 रॉकेटों से 66 उपग्रह प्रक्षेपित करने का कार्य पूरा किया।

china rocket

वर्ष 2020 में चीन पेइतो नेविगेशन उपग्रह नेटवर्किंग और चंद्र सर्वेक्षण के तीसरे चरण जैसी बड़ी परियोजाएं पूरी करेगा और मार्स यान प्रक्षेपण करेगा। लांग मार्च नंबर 5-बी ,लांग मार्च नंबर 7 सी ए और लांग मार्च नंबर 8 तीन वाहक रॉकेट को पहली बार छोड़े जाने की उम्मीद है। इसके अलावा चीन एशिया-प्रशांत 6 डी और उपग्रह इंटरनेट मिश्रण परीक्षात्मक उपग्रह समेत वाणिज्यिक उपग्रह छोड़ने का कार्य और विभन्न किस्मों के उड़ान कार्य लागू करेगा।