newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीनी की चाल: PMO और कई अहम मंत्रालयों में हो रही थी जासूसी, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

Chinese spy network: कोरोना काल में भी चीन (China) सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, ड्रैगन भारत के खिलाफ लगातार नापाक साजिशों को अंजाम देने की कोशिश करने में जुटा हुआ है। इसी बीच भारत में चीन के जासूसी कांड की जांच अहम खुलासा हुआ है।

नई दिल्ली। कोरोना काल में भी चीन (China) सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, ड्रैगन भारत के खिलाफ लगातार नापाक साजिशों को अंजाम देने की कोशिश करने में जुटा हुआ है। इसी बीच भारत में चीन के जासूसी कांड की जांच अहम खुलासा हुआ है। जासूसी मामले में पकड़ी गई युवती क्विंसी से पूछताछ के दौरान चीनी जासूसी नेटवर्क (Chinese spy network) के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अलावा दलाई लामा और भारत में लगाए गए सुरक्षा उपकरण भी चीनी जासूसों के निशाने पर थे। पकड़े गए चीनी जासूसी नेटवर्क से हुई पूछताछ में सामने आया है कि भारतीय मंत्रालय में काम करने वाले उच्च अधिकारियों और ब्यूरोक्रेट्स की जानकारी खंगाली जा रही थी।

PM Narendra Modi
चीनी जासूस क्विंग शी से पूछताछ में मालूम हुआ है कि चीन ने भारत में अपनी जासूसी टीम को पीएमओ समेत बड़े दफ्तरों की अंदरूनी जानकारी देने को कहा था। जैसे कि कार्यालय में कौन शख्स अहम है, कौन किस पद पर तैनात है और कितना प्रभावशाली है।

पूछताछ में चीन के इस जासूसी नेटवर्क में महाबोधी मंदिर के एक प्रमुख बौद्ध भिक्षु और कोलकाता की एक प्रभावशाली महिला के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि क्विंग शी से इस महिला से मिलवाया गया था, जो उसे अहम दस्तावेज सौंपती थी और क्विंग उसे ट्रांसलेट करके चीन भेजती थी।

SPY

इसके साथ ही क्विंसी ने जांच में बताया कि अधिकारियों से जुड़ी जानकारी का यह दस्तावेज चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रभावशाली लीडर की पत्नी के पास भेजे जाने थे। अब तक की पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह दस्तावेज चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लीडर की पत्नी मिसेज डिंग और मिस्टर चाऊ को भेजे जाने थे।

आपको बता दें कि जासूसी मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले महीने एक पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया था। इसी पत्रकार के साथ चीनी युवती क्विंसी और उसके नेपाली साथी शेर बहादुर को गिरफ्तार किया था। फिलहाल तीनों अभी भी तिहाड़ जेल में है।