चीन की क्रुरता, बिना किसी मंजूरी के कर रहा कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल

चीन की क्रुरता का एक और नमूना सामने आ रहा है। चीन ने बिना किसी मंजूरी के कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए कंपनी कोई इजाजत भी नहीं ली थी।

Avatar Written by: July 17, 2020 4:44 pm
Coronavirus outbreak in China

नई दिल्ली। चीन की क्रुरता का एक और नमूना सामने आ रहा है। चीन ने बिना किसी मंजूरी के कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए कंपनी कोई इजाजत भी नहीं ली थी।

Coronavirus outbreak in China

तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच दुनिया में कोरोना की सबसे पहले वैक्सीन बनाने के चक्कर में चीन की एक कंपनी ने परीक्षण के तौर पर अपने कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्‍सीन दे दी। बताया जाता है कि इसके लिए कंपनी कोई इजाजत भी नहीं ली थी।

भारत में तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक तैयार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो को वैक्सीन बहुत जल्द बाजार में आ जाएगी। वैक्सीन के ट्रायल के लिए देश के 12 संस्थानों को चुना गया है।

corona

बता दें कि दुनिया की सबसे रईस हस्तियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स ने कोरोना से लड़ाई में भारत पर विश्‍वास जताया है। बिल गेट्स ने कहा है कि भारत की फार्मास्‍यूटिकल इंडस्‍ट्री में इतना दम है कि वह पूरी दुनिया के लिए कोरोना वायरस वैक्‍सीन बना सकती है।

WHO

बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए दुनियाभर में 140 से ज्यादा वैक्सीन तैयार की जा रही हैं। वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, कई वैक्‍सीन अब फेज 2 ट्रायल से आगे बढ़ चुकी हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और भारतीय दवा कंपनी Zydus Cadila की वैक्‍सीन ZyCov-D का ह्यूमन ट्रायल शुरू होने के साथ ही ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी, कैनसिनो, एस्‍ट्रा-जेनेका, मॉडर्ना, साइनोफार्म समेत आधा दर्जन वैक्‍सीन्‍स ऐडवांस्‍ड फेज में हैं।