newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Controversy Over Houston University’s ‘Lived Hindu Religion’ Syllabus : ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के ‘लिव्ड हिंदू रिलीजन’ कोर्स पर विवाद, स्टूडेंट ने उठाया मुद्दा तो विश्वविद्यालय को देनी पड़ी सफाई

Controversy Over Houston University’s ‘Lived Hindu Religion’ Syllabus : भारतीय अमेरिकी छात्र वसंत भट्ट ने आरोप लगाया कि इस पाठ्यक्रम में ऐसा बताया गया है कि हिंदू धर्म के जरिए इस्लाम को परेशान किया जाता है। इतना ही नहीं इसमें यह भी कहा गया है कि हिंदू शब्द हाल ही में अस्तित्व में आया है।

नई दिल्ली। अमेरिका की ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में हिंदू धर्म संबंधी ‘लिव्ड हिंदू रिलीजन’ कोर्स को लेकर विवाद हो गया है।  भारतीय अमेरिकी छात्र वसंत भट्ट ने आरोप लगाया कि इस पाठ्यक्रम में ऐसा बताया गया है कि हिंदू धर्म के जरिए इस्लाम को परेशान किया जाता है। इतना ही नहीं इसमें यह भी कहा गया है कि हिंदू शब्द हाल ही में अस्तित्व में आया है। छात्र वसंत भट्ट ने इस संबंध में विरोध दर्ज कराते हुए कला और सामाजिक विज्ञान कॉलेज के डीन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अब यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से इस संबंध में सफाई दी गई है और पाठ्यक्रम की समीक्षा करने की की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टूडेंट वसंत भट्ट ने आरोप लगााया कि ‘लिव्ड हिंदू रिलीजन’ कोर्स के जरिए भारत के राजनीतिक परिदृश्य को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। यह कोर्स ऑनलाइन माध्यम से ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर उलरी के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। छात्र के अनुसार ऐसा बताया गया है कि हिंदुत्व का इस्तेमाल हिंदू राष्ट्रवादी दूसरे धर्मों, विशेषकर इस्लाम को दबाने के लिए करते हैं। उसने कहा कि इस प्रकार से वैश्विक समुदाय के बीच हिंदू धर्म की छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है।

छात्र वसंत भट्ट की फाइल फोटो

वहीं छात्र की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी का कहना है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी दृष्टिकोणों को सही तरीके से पेश किया जाए। यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रोफेसर उलरी से भी इस संबंध में बात की गई है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स धार्मिक अध्ययन और शैक्षिक अनुशासन पर आधारित है जो विशिष्ट शब्दावली का उपयोग धार्मिक आंदोलनों का समझने के लिए करता है। इन शब्दों के अर्थ सार्वजनिक या राजनीतिक वार्ता में प्रयुक्त अर्थ से भिन्न हो सकते हैं इसलिए कभी-कभी इनको लेकर कुछ गलतफहमी हो जाती है।