newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुनियाभर में कोरोना का तांडव, 2 लाख से ज्यादा लोगों की गई जान

स्पेन में 2,23,759 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 22,902 लोगों की मौत हुई। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 22,279 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,59,952 मामलों की पुष्टि हुई है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस जानलेवा महामारी के कारण दुनियाभर में 203,272 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में  29 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं। इनमें से अमेरिका में 53,511 लोग अब तक मौत का शिकार हो चुके हैं।

Corona

आंकड़ों के मुताबिक,दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 53,511 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 9,24,576 से ज्यादा है। इनमें से 99,346 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इटली कोविड-19 से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 26,384 लोगों की मौत के साथ 1,95,351 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 63,120 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।

AMERICA CORONA

अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस वायरस से सबसे अधिक 17,671 लोगों की मौत हुई और 2,71,890 लोग संक्रमित पाए गए। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि अमेरिका में संक्रमण का बुरा दौर बीत चुका है।

Jammu Kashmir Corona icon

बाकी देशों की बात करें तो स्पेन में 2,23,759 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 22,902 लोगों की मौत हुई। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 22,279 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,59,952 मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में 20,380 मौतों के साथ कुल 1,49,554 लोग संक्रमित हुए हैं।