newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस चीनी कंपनी की वैक्सीन ने जगाई उम्मीद, कोरोना से जीती जा सकती है जंग

सीनोवैक बायोटेक कंपनी ने अपने तीसरे चरण के परीक्षण को ब्राजील में संचालन करने के लिए इस महीने बुट्टान इंस्टिट्यूट के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अब हर कोई इसके इलाज को लेकर वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। हालांकि तमाम देश इसके वैक्सीन की खोज में लगे हुए हैं। इन सबके बीच बीजिंग की एक दवा कंपनी​ सिनोवैक बायोटेक ने दुनियाभर को अच्छी खबर दी है। इस दवा कंपनी का कहना है कि, कोरोना को लेकर जो टीका उसके द्वारा बनाया गया है उसके ह्यूमन ट्रायल के नतीजे सुरक्षित और सकारात्मक आए हैं।

Coronavirus china

टीके के परीक्षण को लेकर कंपनी ने कहा है कि, इस टीके में यह संभावना नजर आ रही है कि यह कोरोना वायरस से लड़ाई में हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ा सकता है। इस टीका का नाम कोरोनावैक रखा गया है। कंपनी का कहना है कि इस टीके का परीक्षण करने के दौरान कोई भी बड़ा या खतरनाक प्रभाव नहीं देखे गए हैं।

सीनोवैक बायोटेक के प्रवक्ता का कहना है कि 14 दिन के समय में इस टीके की दो खुराक परीक्षण में शामिल लोगों को दी गई लेकिन उन पर कोई भी दुष्प्रभाव या नकारात्मक प्रभाव नहीं पाए गए हैं। इस ट्रायल के दौरान शामिल 90 फीसदी लोगों की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा दर्ज किया गया है।

Coronavirus outbreak in China

ट्रायल को लेकर सीनोवैक बायोटेक के प्रवक्ता का कहना है कि 14 दिन के समय में इस टीके की दो खुराक परीक्षण में शामिल लोगों को दी गई लेकिन उन पर कोई भी दुष्प्रभाव या नकारात्मक प्रभाव नहीं पाए गए हैं। इस ट्रायल के दौरान शामिल 90 फीसदी लोगों की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार चीन में कोरोनावैक का ट्रायल दो चरणों में किया है। इसमें 18 से लेकर 59 वर्ष तक के 743 स्वस्थ लोगों को शामिल किया गया। पहले चरण में 143 लोग और दूसरे चरण में 600 लोग शामिल किए गए थे। अभी उन समूह के नतीजे सामने नहीं आए हैं जिनमें यह टीका 28 दिनों के अंतराल पर दिए गए हैं।

सीनोवैक बायोटेक कंपनी ने अपने तीसरे चरण के परीक्षण को ब्राजील में संचालन करने के लिए इस महीने बुट्टान इंस्टिट्यूट के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।

ब्राजील में एक नए तरह के रोगज़नक़ जीवाणु कोरोना महामारी की दूसरी सबसे बड़ी लहर का कारण बन गया है, जिससे अब तक 77 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। चूंकि लॉकडाउन और सामाजिक-डिस्टेंसिंग जैसे उपायों ने कई देशों में संक्रमण दर को कम रखने में मदद की है, दुनिया के कुछ अग्रणी प्रमुख वैक्सीन अपने दवाइयों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए कोरोना से प्रभावित सक्रिय क्षेत्रों में चरण III का परीक्षण करने की कोशिश कर रहे हैं।

Coronavirus china
ब्राजील में अधिकारियों ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका पीएलसी द्वारा टीके के सह-विकसित होने को मंजूरी दे दी है ताकि वहां आखिरी चरण के परीक्षण किया जा सके, जबकि कैम्ब्रिज मैसाचुसेट्स-आधारित मॉडर्न इंक अमेरिका में परीक्षण के तीसरे चरण के में जाने के लिए तैयार हैं