newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इजरायल में कोरोना के 597 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 72815 हुई

मृतकों की संख्या 526 से बढ़कर 536 हो गई है, जबकि गंभीर हालत वाले रोगियों की संख्या 328 से बढ़कर 342 हो गई है। 575 नए रोगियों के ठीक होने के साथ ठीक होने वाले कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 45,677 हो गई है। वहीं इन सबके बीच जरायल 16 अगस्त से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करेगा।

नई दिल्ली। इजरायल में कोरोनावायरस के 597 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 72,815 हो गई है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 28 जून के बाद से कोरोनोवायरस मामलों की यह सबसे कम दैनिक संख्या है, जब 334 मामले दर्ज किए गए थे।

Israel Flag
मृतकों की संख्या 526 से बढ़कर 536 हो गई है, जबकि गंभीर हालत वाले रोगियों की संख्या 328 से बढ़कर 342 हो गई है। 575 नए रोगियों के ठीक होने के साथ ठीक होने वाले कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 45,677 हो गई है। वहीं इन सबके बीच जरायल 16 अगस्त से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करेगा। परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायल में कोरोना मरीजों के गंभीर मामले अब बढ़ नहीं रहे हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मंजूरी दे दी।


मंत्री रेगेव ने कहा कि इजरायल एयरपोर्ट अथारिटी ने उड़ान शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नेतन्याहू ने जून में संभावना जताई थी कि इजरायल में उड़ान पहली अगस्त से शुरू हो जाएगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस योजना को स्थगित कर दिया गया। इससे पहले इजरायल ने उड़ान सेवा को एक सितंबर तक स्थगित करने का फैसला किया था।