इस देश में भी बनी कोरोना वैक्सीन, क्लीनिकल टेस्ट आज से शुरू

दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। संक्रमणों और मरने वालों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। इन सबके बीच एक और देश ने वैक्सीन (Corona Vaccine) बना ली है और परीक्षण (Clinical Test) भी शुरू करने वाला है।

Avatar Written by: September 14, 2020 8:25 am
corona vaccine

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। संक्रमणों और मरने वालों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे में इस महामारी के खत्म होने का लोगों में इंतजार है। साथ ही इसकी वैक्सीन से लोगों को उम्मीद है। ऐसे में एक और देश ने वैक्सीन (Corona Vaccine) बना ली है और परीक्षण (Clinical Test) भी शुरू करने वाला है।

corona vaccine

दरअसल, कोरोना वैक्सीन स्पेन (Spain) में बना ली गई है और इस वैक्सीन का पहला परीक्षण आज यानी 14 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसकी जानकारी रविवार को ला पाज यूनिवर्सिटी अस्पताल (La Paz University Hospital) के नैदानिक इकाई के प्रमुख अल्बर्टो बोरोबिया ने दी। अल्बर्टो बोरोबिया ने बताया कि इस वैक्सीन को अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी (Johnson & Johnson Company of America) विकसित किया है।

vaccinecoronavirus

उन्होंने बताया कि इसके पहले चरण का परीक्षण अमेरिका और बेल्जियम में हो चुका है। स्पेन में इसके दूसरे चरण का परीक्षण होगा। साथ ही जर्मनी और बेल्जियम में भी इसके दूसरे चरण का परीक्षण होगा। परीक्षा तीन अस्पतालों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैंटेंडर में स्थित वालडेसिला अस्पताल में इसका परीक्षण सोमवार से शुरू होगा, जबकि मैड्रिक स्थित ला पाज तथा ला प्रिंसेसा यूनिवर्सिटीस में इसका परीक्षण मंगलवार से शुरू होगा।

उन्होंने आगे बताया कि ला पाज यूनिवर्सिटी में 190 लोगों पर इसका परीक्षण किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 18 से 55 साल की उम्र के 50 वयस्क तथा 65 साल से अधिक उम्र के 25 सीनियर सिटीजन शामिल होंगे।