अमेरिका में कोरोना के कोहराम से पिछले 24 घंटे में गई 1300 लोगों की जान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि देश को दोबारा खोल दिया जाए। उन्होंने इस बारे में सभी राज्यों को आदेश भी जारी किए हैं, जिसमें धार्मिक स्थल, होटल, बार, स्कूल को तुरंत खोलने को कहा है।

Avatar Written by: May 29, 2020 8:20 am
srilanka corona virus

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना के कोहराम का ऐसा असर इसकी चपेट में आने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। इस जानलेवा महामारी से अमेरिका बाकी के देशों से बुरी तरह प्रभावित है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोनावायरस की वजह से 1300 लोगों की  जान गई है।

Corona Virus

अमेरिका में इसी के साथ कोरोना वायरस की वजह से हुई कुल मौतों की संख्या 101573 पहुंच गई है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। वहीं, यहां कुल संक्रमितों की संख्या भी 17 लाख को पार कर चुकी है।

coronavirus

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक तबाही देखने को मिली है। पिछले तीन महीने से लगभग पूरा देश बंद है और करीब ढाई करोड़ लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। बीते दिन न्यूयॉर्क में एक सुपरमार्केट में लोगों की इतनी भीड़ जुट गई कि हालात बेकाबू हो गए। अंत में भीड़ ने पूरी सुपरमार्केट को लूट लिया और चंद सेकेंड में ही मार्केट खाली कर दिया।

corona virus

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि देश को दोबारा खोल दिया जाए। उन्होंने इस बारे में सभी राज्यों को आदेश भी जारी किए हैं, जिसमें धार्मिक स्थल, होटल, बार, स्कूल को तुरंत खोलने को कहा है। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अबतक 58 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं, जबकि 3.59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।