कोरोना को देखते हुए ईरान पर लगे सभी प्रतिबंध हटाए जाएं : इमरान खान

प्रधानमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए जोर देकर आग्रह करता हूं।” उन्होंने कहा, “यह बहुत अन्यायपूर्ण है कि वे एक तरफ इतने बड़े प्रकोप कोरोनावायरस से निपट रहे हैं,

Avatar Written by: March 21, 2020 2:40 pm

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटा देना चाहिए, क्योंकि पड़ोसी देश कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है। द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी द्वारा कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए इमरान खान को लिखकर मदद मांगने के बाद उन्होंने (इमरान) शुक्रवार को यह टिप्पणी की।
imran khan pakistan prime minister
प्रधानमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए जोर देकर आग्रह करता हूं।” उन्होंने कहा, “यह बहुत अन्यायपूर्ण है कि वे एक तरफ इतने बड़े प्रकोप से निपट रहे हैं, और दूसरी तरफ वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं।” बलूचिस्तान प्रांत के ताफ्तान में स्थित मुख्य क्रॉसिंग पॉइंट के साथ पाकिस्तान ईरान के साथ 960 किलोमीटर की सीमा साझा करता है।
iran
इससे पहले जब पाकिस्तान में भी पहली बार नोवल कोरोनावायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई थी, तब पाकिस्तान की सरकार ने नागरिकों को आश्वस्त किया था कि ‘इससे घबराने की जरूरत नहीं है।’ मगर फिर अचानक से कुछ दिन के भीतर ही ये आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया। खबरों के मुताबिक पहले दोनों संक्रमित व्यक्तियों ने ईरान की यात्रा की थी, जहां उस वक्त इस जानलेवा वायरस से 19 लोगों की मौत हो गई थी

pakistan coronavirus

दोनों ही देश एक दुसरे से बॉर्डर साझा करते हैं इसलिए कोरोनावायरस को लेकर पाकिस्तान में भी इस वक्त हाई अलर्ट है।