newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US FDA ने उस दवा को सिरे से कर दिया खारिज, जिसे ट्रंप बता रहे थे ईश्वर का वरदान

अमेरिकी सरकार कोरोना से अपने नागरिकों को इस महामारी से बचाने के लिए कई दवाइयों पर भरोसा कर रही है। इन दवाइयों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन सबसे खास है।

वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना का कहर का थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिकी सरकार कोरोना से अपने नागरिकों को इस महामारी से बचाने के लिए कई दवाइयों पर भरोसा कर रही है। इन दवाइयों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन सबसे खास है। लेकिन अब अमेरिका के फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने शुक्रवार को मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी। कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल की जा रही ये वो दवा है जिसकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार और मजबूती के साथ पैरवी करते रहे हैं।

Donald Trump

इस बारे में एफडीए ने कहा कि उन्हें HCQ और क्लोरोक्विन के उपयोग के बारे में पहले से जानकारी थी, मलेरिया की दवाएं दिल की धड़कनों में अनियमितता और हृदय गति को खतरनाक रूप से बढ़ा सकती हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका के एफडीए आयुक्त स्टीफन एम. हाहन का कहना है कि, ‘जहां COVID-19 के लिए जब इन दवाओं की सुरक्षा और प्रभावशीलता को निर्धारित करने के लिए क्लीनिकल ट्रायल जारी हैं, तो इन दवाओं के ज्ञात साइड इफैक्ट्स को भी ध्यान में रखना जाएगा। इसके साथ ही हम ये भी चाहते हैं कि स्वास्थ्यकर्मी हर एक मरीज को बारीकी से मॉनीटर करें जिससे आने वाले समय में इन खतरों को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि एफडीए इन संभावित खतरों की कड़ी निगरानी और जांच करना जारी रखेगा और अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर सार्वजनिक रूप से बात करेगा।

Corona case

अमेरिकी एफडीए द्वारा की गई इस घोषणा के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में कहा, ‘आप इसपर दोनों तरह की बातें सुनते हैं।