newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WHO की फंडिग रोकने की धमकी के बाद ट्रंप ने कहा – बढ़ चुके हैं कदम

तत्काल प्रभाव से फंड रोकने के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि तुरंत बंद कर देंगे, लेकिन हम इस बारे में विचार जरूर करेंगे।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से अमेरिका की हालत बेहद खराब है, वहां मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है। बता दें कि अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 4 लाख से अधिक लोग बीमार हैं, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

donald trump

अमेरिका मची कोरोना से तबाही को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर हमलावर हैं। इसके अलावा उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) पर भी आरोप लगाया है कि वो चीन का साथ दे रहा है। ट्रंप ने WHO पर कोरोना वायरस की बात छुपाने का आरोप लगाया है। अब डोनाल्ड ट्रंप लगातार अमेरिका के द्वारा WHO को दी जाने वाली फंडिंग रोकने की धमकी दे रहे हैं और उन्होंने संकेत दिए हैं कि इस दिशा में कदम बढ़ाए जा चुके हैं।

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई मौकों पर अमेरिका के साथ भेदभाव किया है, ऐसे में वो हमपर राजनीति करने का आरोप नहीं लगा सकते हैं। चीन WHO को सिर्फ 42 मिलियन देता है, लेकिन अमेरिका 450 मिलियन की मदद देता है। इसके बावजूद सबकुछ चीन के हक में ही जा रहा है।’

WHO

तत्काल प्रभाव से फंड रोकने के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि तुरंत बंद कर देंगे, लेकिन हम इस बारे में विचार जरूर करेंगे। बता दें कि इससे पहले ट्रंप की धमकी के बाद WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस ने कहा कि वायरस के मुद्दे को किसी भी तरह राजनीति में नहीं लाना चाहि। अगर आप इसे हल्के में लेना चाहते हैं और सबकुछ नकार देना चाहते हैं, या फिर आप चाहते हैं कि और भी लोग मरें, तो आप इसपर राजनीति ही करिए।