कोरोना के खतरे के बीच बांग्लादेश में पढ़ी गई नमाज, अगुवाई करने वाला इमाम पाया गया कोरोना पॉजिटिव

बांग्लादेश के मगुरा जिले में एक इमाम को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है, एक दिन पहले उसने एक मस्जिद में रमजान की नमाज की अगुवाई की थी

Avatar Written by: April 27, 2020 2:54 pm

ढाका। बांग्लादेश के मगुरा जिले में एक इमाम को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है, एक दिन पहले उसने एक मस्जिद में रमजान की नमाज की अगुवाई की थी। बीडीन्यूज 24 ने शालिखा उपजिला के कार्यकारी प्रमुख एमडी तनवीर रहमान के हवाले से बताया कि इमाम ने शनिवार की शाम को नमाज की अगुवाई की और रविवार की सुबह संक्रमित निकले।


रहमान ने कहा कि लगभग जिन 20-25 लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की और उनके नमूने एकत्र करने वाले स्वास्थ्यकर्मी सभी की कोरोना जांच होगी।


सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में बांग्लादेश में कोरोना के 5,416 कन्फर्म मामले हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है।

बांग्लादेश में कोरोना का पहला मामाल 8 मार्च को सामने आया था जिसके बाद से अधिकारियों ने 46,589 नमूनों का परीक्षण किया।