newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान में नहीं है लॉकडाउन, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 2000 के पार

इमरान खान के फैसले से इतर कुछ प्रांतों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाया और लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई। इसके बावजूद पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में तेजी आई है।

नई दिल्ली। दुनिया के तमाम देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं जिसके एहतियात के तौर पर उन्होंने अपने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ऐसे में भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना से त्रस्त है लेकिन उसने अभी तक अपने देश में लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है।

Coronavirus Pakistan

जहां पाकिस्तान में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं पाक में अबतक मरने वालों की संख्या 26 हो चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बुधवार सुबह तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2007 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 58 लोगों को ठीक किया जा चुका है।

Corona in Pak

बता दें कि पाकिस्तान में 5 हफ्ते पहले कोरोना वायरस का पहला केस दर्ज किया गया था, लेकिन पिछले एक हफ्ते में यहां कोरोना के केस में तेजी आई है। पाकिस्तान में सिंध प्रांत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वहां इमरान खान सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में लॉकडाउन का ऐलान करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि ऐसा करने पर 25 फीसदी से अधिक लोगों को नुकसान होगा। जिसकी वजह से पाकिस्तान में हलचल जारी रही।

imran khan on india

इमरान खान के फैसले से इतर कुछ प्रांतों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाया और लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई। इसके बावजूद पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। वहीं अगर दुनियाभर में कई देशों का उदाहरण देखें तो भारत समेत कई जगह लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है।