कोविड-19 : इटली में मृतकों का आंकड़ा 30 हजार के पार

देश में शुक्रवार को इस बीमारी से 243 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 30,201 पहुंच गया है। इटली में कोरोना का पहला मामला 21 फरवरी को दर्ज किया गया था।

Avatar Written by: May 9, 2020 10:34 am
coronavirus

रोम। इटली में कोरोनावायरस बीमारी की वजह से मृतकों का आंकड़ा 30,000 के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 243 और नए लोगों की मौत यहां पर हुई है। हालांकि अब ऐसे मरीजों में कमी आ रही है जिन्हें तत्काल इंटेसिव केयर की जरूरत होती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश में इस बीमारी के अब 87,961 मरीज हैं जिसमें गुरुवार के 89,624 के आंकड़े से गिरावट आई है।

coronavirus

देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 1,168 मरीज इंटेसिव केयर में अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 72,157 मरीज यानी करीब 82 फीसदी में घर में क्वारंटाइन में हैं। इनमें ज्यादातर वैसे मरीज हैं जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं। इस बीमारी से करीब 2,747 नए मरीज ठीक हुए हैं जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 99,023 पहुंच गया है।

Italy Corona

देश में शुक्रवार को इस बीमारी से 243 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 30,201 पहुंच गया है। इटली में कोरोना का पहला मामला 21 फरवरी को दर्ज किया गया था।