नेपाली पीएम ओली की कुर्सी पर संकट बरकरार, कम्युनिस्ट पार्टी की आज होने वाली बैठक टली

पड़ोसी देश नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी पर संकट गहराया हुआ है और अब नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी टूट की कगार पर है। इस बीच आज होने वाली पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक दो दिन के लिए टल गई है, अब ये बैठक बुधवार को होगी।

Avatar Written by: July 6, 2020 12:40 pm
nepal pm oli

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी पर संकट गहराया हुआ है और अब नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी टूट की कगार पर है। इस बीच आज होने वाली पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक दो दिन के लिए टल गई है, अब ये बैठक बुधवार को होगी। पहले ये बैठक आज 11 बजे होनी थी।

nepal pm oli

नेपाल में लगातार राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है। चीन का मोहरा बन चुके नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली अपने घर में ही घिर गए हैं। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की अंदरूनी सियासी लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि केपी शर्मा ओली की कुर्सी खतरे में है। फिलहाल, नेपाल के प्रधानंमत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर सस्पेंस बरकरार है।

इसके अलावा, सोमवार सुबह एनसीपी प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रधानमंत्री केपी ओली के निवास पर पहुंचे। दोनों नेता यहां मौजूदा स्थिति पर बात कर सकते हैं।

भारत के साथ जारी तनाव के बीच नेपाल में राजनीतिक संकट की शुरुआत हुई। पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने मौजूदा पीएम केपी ओली का इस्तीफा मांगा, जिसके बाद उन पर दबाव बनने लगा। इस बीच राजनीतिक दल दो फाड़ होने की कगार पर आ गया है। खबर है कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में अलग पार्टी पर फैसला हो सकता है।