newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ब्रिटेन : कोरोना से हुई 359 नई मौतें, अब तक 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

ब्रिटेने में कोरोनावायरस महामारी के कारण मंगलवार दोपहर तक 359 नई मौतों के बाद से देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 39 हजार 728 हो गया।

लंदन। ब्रिटेन में कोरोनावायरस महामारी के कारण मंगलवार दोपहर तक 359 नई मौतों के बाद से देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 39 हजार 728 हो गया।

Spain Corona

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट के हवाले से कहा, “जारी आंकड़ों में हॉस्पिटल, केयर होम्स और व्यापक समुदाय सहित सभी सरकारी सेटिंग्स में हुई मौतें शामिल हैं।”

Britain

1 हजार 871 की दैनिक वृद्धि के साथ बुधवार सुबह तक ब्रिटेन में 2 लाख 79 हजार 856 लोग महामारी से संक्रमित हुए। ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने बुधवार को कहा कि सरकार की योजना है कि 8 जून से देश में प्रवेश करने या लौटने वाले लगभग सभी लोगों पर 14-दिनों का आइसोलेशन लागू होगा।

Spain Corona

वहीं दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 375,000 को पार कर गई है।