newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Discussion On UP Budget In Pakistani Parliament! : पाकिस्तानी संसद में यूपी के बजट पर चर्चा!, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Discussion On UP Budget In Pakistani Parliament! : इस वीडियो में यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई योगी महाराज की जय बोल रहा है तो किसी ने कमेंट में लिखा, आ जाओ और योगी बाबा का आशीर्वाद ले लो। एक यूजर ने कमेंट किया महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जलवा है, दबदबा है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान की संसद का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी संसद के अंदर उत्तर प्रदेश के बजट और रेवेन्यू पर चर्चा हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी के एक सांसद ने अपने देश की शहबाज शरीफ सरकार को घेरने के लिए उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का टोटल बजट आउटले 62 बिलियन डॉलर है, जबकि भारत भले ही हमारा दुश्मन है लेकिन उसके एक स्टेट उत्तर प्रदेश का अकेले का बजट आउटले 97 बिलियन डॉलर है। हालांकि न्यूजरूम पोस्ट इस बात की पुष्टि नहीं करता कि यह वायरल वीडियो सही है या फेक।

विपक्षी सांसद ने कहा कि स्पीकर महोदय मैं आपको कुछ फैक्ट्स और फिगर बताना चाहता हूं। हमारा रेवेन्यू 50 बिलियन है, जबकि उत्तर प्रदेश का 80 बिलियन है। हमारा टैक्स रेवेन्यू उनके टैक्स रेवेन्यू से 16 बिलियन कम है। उधर, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई योगी महाराज की जय बोल रहा है तो किसी ने कमेंट में लिखा, आ जाओ और योगी बाबा का आशीर्वाद ले लो। एक यूजर ने कमेंट किया महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जलवा है, दबदबा है। एक यूजर ने कहा कि अकेले यूपी की स्थिति पाकिस्तान से बेहतर है। वहीं गब्बर नाम के सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया गया, महफिल तुम्हारी होगी पर चर्चा हमारी होगी।

वैसे पहले भी पाकिस्तान के लोगों द्वारा कई मामलों भारत सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की जा चुकी है। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी एक बार कहा था कि अगर भारत अपने लोगों की जरूरत के हिसाब से अपनी विदेश नीति बना सकता है तो शहबाज शरीफ ऐसा क्यों नहीं कर सकते।