newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के NIFA के कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किए गए भारतीय मूल के साइंटिस्ट डॉ. पराग

इस नियुक्ति से पहले एनआईएफए के निदेशक डॉ. स्कॉट एंजेल थे। वहीं पराग चिटनीस को इस वर्ष की शुरुआत में ‘प्रोग्राम्स’ का सहायक निदेशक बनाया गया था।

नई दिल्ली। अमेरिका ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर का कार्यवाह भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. पराग चिटनीस को कार्यवाहक निदेशक बनाया है। एनआईएफए अमेरिका का काफी प्रतिष्ठित संस्थान है। इस नियुक्ति से पहले एनआईएफए के निदेशक डॉ. स्कॉट एंजेल थे। वहीं पराग चिटनीस को इस वर्ष की शुरुआत में ‘प्रोग्राम्स’ का सहायक निदेशक बनाया गया था।

India America

आपको बता दें कि, अमेरिका में सभी केंद्रीय वित्त पोषित कृषि अनुसंधान इसी संस्थान की निगरानी में होते हैं। नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा से उन्होंने आनुवांशिक विज्ञान और जीव रसायन में एमएससी किया है।। उन्होंने लास एंजिलिस के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से जीव विज्ञान में पीएचडी की है।

doctor parag

पराग ने एनआईएफए की करीब 1.7 अरब डॉलर की अनुसंधान परियोजनाओं को आगे बढ़ाया। अमेरिका के कृषि मंत्री सोनी पेरड्यू ने एनआईएफए के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर चिटनीस के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि निदेशक कार्यालय को डॉ. चिटनीस के 31 वर्ष से अधिक समय के वैज्ञानिक अनुसंधान और अनुभव का लाभ मिलेगा। डॉ. चिटनीस ने महाराष्ट्र के कोंकण कृषि विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में बीएससी किया है।

corona vaccine trial

वहीं अमेरिका में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। अमेरिका में एक दिन में संक्रमण का हर रोज रिकॉर्ड टूट रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 70 हजार लोग संक्रमित हुए हैं जबकि शुक्रवार को 24 घंटे में 65,551 नए मामले सामने आए थे।।