newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्रंप ने महामारी के बीच जी7 शिखर सम्मेलन किया स्थगित

इस वर्ष के जी7 शिखर सम्मेलन का समय, स्थान और प्रारूप लगातार बदल रहा है। पहले, व्हाइट हाउस ने मार्च में कहा कि शिखर सम्मेलन, मूल रूप से जून में कैंप डेविड में होगा।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह जी7 शिखर सम्मेलन को सितंबर तक स्थगित कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जी7 को ‘देशों का एक बहुत पुराना समूह’ बताते हुए शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि वह शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत को आमंत्रित करना चाहेंगे।

US President Donald Trump
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को लेकर खबर आई थी कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण वह शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगी।

trump
इस वर्ष के जी7 शिखर सम्मेलन का समय, स्थान और प्रारूप लगातार बदल रहा है। पहले, व्हाइट हाउस ने मार्च में कहा कि शिखर सम्मेलन, मूल रूप से जून में कैंप डेविड में होगा। हालांकि, बाद में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे रद्द कर दिया गया और कहा गया कि बैठक की बजाए सभी नेता वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।