newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन को दुनिया में ऐसे अलग-थलग करने में जुटा अमेरिका, बता रहा चीन के ये काले कारनामे

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है और उन्हें यह समझा रहा है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान से हुई है।

वॉशिंगटन। कोरोनावायरस के चलते वैश्विक महाशक्ति अमेरिका घुटनों पर आ गया है। अमेरिकी सरकार अपने नागरिकों की जान बचाने के लिए जी जान से जुटी है। मगर इसके बावजूद भी कोविड-19 थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने देश को इस हालत में देखकर अमेरिकी सरकार चीन पर आंखें लाल कर रही है। क्योंकि अमेरिकी सरकार के मुताबिक इस सबके पीछे सिर्फ चीन जिम्मेदार है।

Trump and china jinping

इसपर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है और उन्हें यह समझा रहा है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान से हुई है। उन्होंने कहा कि वायरस कहां से आया यह समझाने की जिम्मेदारी चीन की है। उन्होंने बेन शापिरो शो में शुक्रवार को कहा कि चीन को दिसंबर 2019 से वायरस के बारे में पता था। उन्होंने कहा, ‘हमें अमेरिका में हुई मौतों और यहां जिस तरह के आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए जिम्मेदार पक्षों की जवाबदेही तय करनी होगी।

AMERICA CORONA

इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि वैश्विक आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से इस समय बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा, ‘कूटनीतिक तौर पर हम दुनियाभर के देशों से बात कर रहे हैं, सही कदम उठाने में, अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने में और यह सुनिश्चित करने में मदद कर रहे हैं कि सही समय आने पर अंतरराष्ट्रीय यात्राएं शुरू की जा सकें ताकि वैश्विक व्यापार शुरू हो सके।

चीन पर अमेरिका का गुस्सा इस कदर है कि WHO भी चीन का साथ देने के लिए अमेरिका के निशाने पर आ गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन पर उन्होंने आरोप लगाया कि विश्व की इस महामारी से रक्षा करने के अपने मिशन में विश्व स्वास्थ्य संगठन भी असफल रहा है। इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने एनपीआर को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘वायरस कहां से आया यह बताने की जिम्मेदारी चीन की है। लेकिन वुहान में एक प्रयोगशाला है जहां इस तरह के वायरस पर काम होता है। हम यह जानना चाहते हैं कि क्या यह वहां से निकला, शायद दुर्घटनावश ही ही निकला हो, लेकिन हमारे लिए ये जानकारी हासिल करना महत्वपूर्ण है।