newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump: ट्रंप ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, बताया बेस्ट फ्रेंड, भारत से रिश्तों को लेकर कही ये बात

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने ये बयान एक एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कही हैं। ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा कि, ”मेरा इंडिया और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हम अच्छे मित्र थे और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी एक महान शख्स हैं और बहुत बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भले ही ट्रंप इस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति न हों, लेकिन वो अक्सर भारत से गहरे संबंधों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा जिक्र करते रहते हैं। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति रहने के दौरान हिंदुस्तान से गहरी मित्रता रखी हैं। इसके अलावा वो पीएम नरेंद्र मोदी को अपना गुड फ्रेंड भी मानते है। इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर तारीफ की हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी न सिर्फ प्रशंसा की है, बल्कि उन्हें महान आदमी भी बताया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार बहुत शानदार काम कर रही हैं। ट्रंप ने बताया कि इंडिया को उनसे बेहतर मित्र नहीं मिल सकता है। इसके साथ ही ट्रंप ने साल 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं।

modi meet to trump

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बयान एक एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कही हैं। ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा कि, ”मेरा इंडिया और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हम अच्छे मित्र थे और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी एक महान शख्स हैं और बहुत बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी बताया कि, मुझे लगता है कि इंडिया का मुझसे बेहतर अमेरिकी फ्रेंड और राष्ट्रपति कभी कोई नहीं रहा है। चाहे वो बराक ओबामा हो या फिर जो बाइडन।”

donald trump

वहीं अमेरिका में साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव में ट्रंप लड़ेंगे या फिर नहीं, इस पर भी उन्होंने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि, मेरे चुनाव लड़ने से बहुत लोगों को खुशी होगी, मगर कुछ लोगों में नाराज होंगे। मैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ूंगा। सब यही चाहते हैं क्योंकि मेरी पॉपुलेरिटी अधिक है। मैं, राष्ट्रपति उम्मीदवार पर किए जाने वाले हर तरह के पोल और सर्वे में सबसे आगे हूं। हालांकि इंटरव्यू में उन्होंने चुनाव लड़ने का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया।

trump3

गौरतलब है कि ट्रंप अमेरिका में नवंबर 2020 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के हाथों शिकस्त खा गए थे। लेकिन ट्रंप ने चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने 6 जनवरी को कैपिटल हिल में कथित तौर पर हिंसा की थी।